एन.सी.बी.ने अक्टूबर की शुरुआत में क्रूज पोत पर हो रही ड्रग्स पार्टी पर रेड की थी और उसके बाद इस मामले में 3 अक्टूबर को आर्यन खान समेत अरबाज़ और मुनमुन को गिरफ्तार किया गया था।
अदालत ने सभी आरोपियों की ज़मानत ख़ारिज कर दी है इस समय आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। ज़मानत की अर्जी पर फिर सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में 26 अक्टूबर को होनी थी लेकिन देरी फ़ैसला कल तक स्थगित कर दिया गया है |
Do visit www.newindian.in for exclusive video stories from hinterlands of India.